Jabalpur News: रांझी में फिर शुरू हुआ शराब दुकान का विरोध, महिलाओं ने घेरी दुकान
Jabalpur News: Protest against liquor shop started again in Ranjhi, women surrounded the shop
आर्य समय संवाददाता जबलपुर। रांझी के गांधी चौक परशुराम बस्ती में स्थांतरित होकर आई शराब दुकान का विरोध फिर शुरू हो गया है। दरअसल, पूर्व में विरोध के चलते दुकान को नई जगह शिफ्ट किया गया था, लेकिन वहां भी महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया है।
अब विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को बजरंग दल की प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया और कांग्रेस नेता सोनू दुबे का भी समर्थन मिल गया है। रविवार सुबह 11 शराब दुकान के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए दुकान को हटाने की मांग कर नारेबाजी की गई। इस दौरान सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
वही शराब दुकान न हटने पर स्थानीय महिलाओ ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। बजरंग दल की प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया ने कहा की दुकान के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा।वही स्थानीय महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान खुलने से बच्चे-बच्चियां ट्यूशन और स्कूल नही जा पा रही है।
शराबी रास्ते मे छेड़छाड़ करते है।महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है। शाम ढलते ही अंधेरे में असमाजिक तत्व लूटपाट करते है,इसलिए शराब दुकान कही और स्थांतरित की जाए।
देखिए वीडियो -
https://www.instagram.com/reel/DIqej2OhY1u/?igsh=MTgwMmlnMjk2N25oOA==